Completion of Lord Shiva Family Temple Construction in Satwat Village with Rudra Mahayagna Ceremony नागर शैली में बने शिव मंदिर का होगा भव्य उद्घाटन, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsCompletion of Lord Shiva Family Temple Construction in Satwat Village with Rudra Mahayagna Ceremony

नागर शैली में बने शिव मंदिर का होगा भव्य उद्घाटन

सटवट में रूद्र महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण वार प्राण प्रतिष्ठा एवं महयज्ञ 19 मई से 25 मई तक फोटो- 15 अप्रैल एयूआर 9 कैप्शन- मंगलवार को यज्ञ को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 16 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
नागर शैली में बने शिव मंदिर का होगा भव्य उद्घाटन

देव प्रखंड के सटवट गांव में भगवान शिव परिवार के मंदिर निर्माण का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। इस मंदिर का निर्माण नागर शैली में हुआ है। लाखों रुपए की लागत से इसका निर्माण कराया गया है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों ने रूद्र महायज्ञ करने के लिए आज ध्वजारोहण किया गया। सर्वप्रथम ग्रामीणों ने पारंपरिक गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े के साथ ध्वज को भ्रमण कराया गया। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ ध्वज पूजन का कार्यक्रम बालयोगी संत श्री तुलसीदास जी महाराज के सानिध्य में ज्योतिषाचार्य सतीश पाठक, आचार्य नीरज मिश्रा के द्वारा संपन्न कराया गया l उन्होंने कहा कि यह यज्ञ भगवान शिव को समर्पित एक विशेष यज्ञ है। इसे लोक कल्याण के उद्देश्य से किया जाता है। रूद्र महायज्ञ 19 मई से प्रारंभ होकर 25 मई तक चलेगा। यज्ञ में प्रवचन के लिए आयोजनकर्ताओं के द्वारा भव्य भंडारा की भी व्यवस्था की गई है l पूरे जिले में श्रद्धालुओं को जानकारी के लिए आज से प्रचार-प्रसार अभियान तेज कर दिया गया है l समाजसेवी विजय सिंह, रवि गुप्ता, अंकित पाठक, दिलीप कुमार, प्रिया कुमारी, नंदकिशोर मेहता, रुपेश पाण्डेय, विजय पाण्डेय, दीपक गुप्ता, संतोष सिन्हा, निरंजन वर्मा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।