ग्राम भ्रमण के बाद की गई प्रतिमा की स्थापना
कुटुंबा प्रखंड के मित्रसेनपुर गांव में एक नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य ने वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रतिमा की...

अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के मित्रसेनपुर गांव में ग्राम भ्रमण के बाद बजरंगबली की प्रतिमा नवनिर्मित मंदिर में स्थापित की गई। इसको लेकर यहां श्री राम महायज्ञ का आयोजन कराया गया था। आचार्य ने वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रतिमा की स्थापना कराई। अयोध्या के आचार्य ज्ञान प्रकाश मिश्र, पुनीत पांडेय, ब्रजेश तिवारी व मोहिनी शुक्ल के के सहयोग से ही संयोजन को संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम और हनुमान के पूजन से मनुष्य को शांति मिलती है और आत्म बल पैदा होता है। इस मौके पर अशोक दुबे, सुधीर पांडेय, सुनीता देवी, अरविंद पांडेय, मुरारी पांडेय, मनोज पांडेय, श्रीमन पांडेय, नंदलाल पासवान, नरेंद्र कुमार, धीरज कुमार, शिवम कुमार, सुंदरम कुमार, श्रीकांत पांडेय, श्रीराम पांडेय, राधेश्याम पांडेय, अप्पू कुमार, अरूण पांडेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।