Kidnapping Case in Hapur Policeman Cleared Charges Filed Against Others हापुड के ध्यानार्थ---लाइव पर नहीं----किसान अपहरणकांड में सिपाही को क्लीनचिट, तीन पर चार्जशीट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsKidnapping Case in Hapur Policeman Cleared Charges Filed Against Others

हापुड के ध्यानार्थ---लाइव पर नहीं----किसान अपहरणकांड में सिपाही को क्लीनचिट, तीन पर चार्जशीट

Badaun News - हापुड़ जिले में अपहरण के एक मामले में, जहां किसान समेत दो लोगों से फिरौती मांगी गई थी, एक सिपाही को क्लीनचिट मिल गई है। जबकि तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। यह घटना छह महीने पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 16 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
हापुड के ध्यानार्थ---लाइव पर नहीं----किसान अपहरणकांड में सिपाही को क्लीनचिट, तीन पर चार्जशीट

किसान समेत दो लोगों का फिरौती वसूलने के लिहाज़ से हापुड़ जिले में हुए अपहरणकांड में नामजद सिपाही को क्लीनचिट मिल गई है। वहीं तीन अन्य पर पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए हैं, ऐसे में उनके खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। घटनाक्रम के वक्त सिपाही की पोस्टिंग हापुड़ में थी। दरअसल उझानी कोतवाली के जिरौलिया कुर्मियान गांव निवासी ओमप्रकाश व रोशननगर गांव के राजू सिंह का अपहरण छह महीने पहले हापुड़ में हुआ था। ओमप्रकाश के रिश्तेदार अक्षय सिंह निवासी बजाजा रोड, मेन मार्केट, पिलखुआ, हापुड़ ने 20 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर कॉल करके आलू का बीज सस्ता दिलाने के बहाने से बुलाया था। अगले दिन दोनों वहां पहुंच गए। बाद में दोनों का अपने सहयोगियों की मदद से अपहरण कर लिया गया। रिहाई के बदले 25 लाख फिरौती की डिमांड ओमप्रकाश के बेटे केतन से और पांच लाख में सौदा तय हो गया। इधर उझानी पुलिस ने इस घटना का मुकदमा दर्ज कर केतन के साथ हापुड़ को रवानगी ले ली। आरोपियों ने हापुड़ में एक ओवरब्रिज के नीचे गाड़ी खड़ी करके केतन को उसके पिता को दिखाया। इसी बीच केतन का साथी आगे बढ़ा तो एक बदमाश उससे हाथापाई करने लगा। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा, जबकि बाकी के लोग वहां से भाग गए। उनकी गाड़ी भी छूट गई। पुलिस उस गाड़ी को भी यहां ले आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।