धरणार्थियों से मिलने आये सांसद का बहिष्कार
रफीगंज में आयोजित अम्बेडकर जयंती समारोह में सांसद अभय कुशवाहा पहुंचे, लेकिन किसानों ने उनका बहिष्कार किया। किसान मजदूर मोर्चा के डॉ तुलसी यादव ने कहा कि कोयल नहर के पानी के लिए 90 दिनों से धरना दे रहे...

रफीगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड परिसर रफीगंज में आयोजित अम्बेडकर जयंती समारोह में सोमवार की शाम सांसद अभय कुशवाहा पहुंचे। समीप में किसानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा था। सांसद धरणार्थी से मिलने पहुंचे तो किसानों ने उनका बहिष्कार किया और मिलने से इंकार किया। किसान मजदूर मोर्चा के डॉ तुलसी यादव ने सांसद के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि कोयल नहर के पानी लाने के लिये 90 दिनों से किसान धरना पर बैठे हैं। इसी रास्ते से सांसद आते-जाते रहे लेकिन किसानों से नहीं मिले। जयंती समारोह में आये तब किसी के कहने पर मिले। उन्होंने कहा कि किसानों से मिलने का समय नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।