Nutrition Awareness Rally and Group Discussion Held in Sipha Village सिपहां ग्राम में निकली पोषण जागरूकता रैली, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsNutrition Awareness Rally and Group Discussion Held in Sipha Village

सिपहां ग्राम में निकली पोषण जागरूकता रैली

फोटो-22 अप्रैल एयूआर 18 ली गई पोषण जागरूकता रैली में भाग लेते ग्रामीण दाउदनगर, संवाद सूत्र। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सर

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 22 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
सिपहां ग्राम में निकली पोषण जागरूकता रैली

हिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार देश भर में मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के तहत दाउदनगर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा सिपहा ग्राम में जागरूकता रैली एवं समूह परिचर्चा का आयोजन किया गया। यह ग्राम दाउदनगर इकाई द्वारा गोद लिया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को पोषण, स्वच्छता और साक्षरता के प्रति जागरूक करना था। समूह चर्चा के दौरान प्रतिभागियों को पोषणयुक्त आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर जानकारी दी गई। महिलाओं और किशोरियों के बीच निशुल्क सैनिटरी पैड और साबुन वितरित किए गए। बच्चों को कॉपी और पेन देकर पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया गया। इस आयोजन के मुख्य समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देव प्रकाश थे। कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका शहला बानो एवं सह संयोजिका रोजी कांत के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रसायन विभाग के सहायक प्राध्यापक सुमन शेखर एवं मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्रीनिवास सिंह ने पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता और मानसिक जागरूकता जैसे विषयों पर विचार साझा किए। एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ शिक्षकेत्तर कर्मी प्रवीण कुमार, बबलू कुमार, देवेन्द्र, लवकुश एवं राहुल का सराहनीय सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक वरुण कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।