आतंक के खिलाफ निर्णायक जंग की मांग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद स्थानीय लोग सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नागरिकों ने इसे देश की एकता पर हमला बताया और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ...

गोह, संवाद सूत्र। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में में हुए आतंकी हमले में दर्जनों निर्दोष नागरिकों की मौत से आक्रोश है। गोह के लोग भी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस हमले को देश की एकता और अखंडता पर हमला बताते हुए नागरिकों ने आतंकी संगठनों के खात्मे के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है। पूर्व उपप्रमुख सुप्रिया देवी, सरपंच आरती देवी, जिप सदस्य रेखा सिन्हा, मुखिया रूपा देवी और सामाजिक कार्यकर्ता निरु कुमारी सहित कई महिलाओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को आतंकी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उनकी जड़ें उखाड़ देनी चाहिए। वहीं अवधेश नंदन द्विवेदी, प्रो. वीरेंद्र द्विवेदी, प्रो. अनिल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता बृजमोहन वर्मा, चिकित्सक डॉ. आरयू कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. अशोक सिन्हा, शिक्षक रविनंदन, संजय कुमार, बृजमोहन राम, सुरेंद्र चंद्रवंशी, कुंदन गिरी, विन्देश्वरी शर्मा, व्यवसायी मंजीत राणा और समाजसेवी अजय सिंह ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। इनका कहना है कि भारत को इजरायल की तर्ज पर आतंकवाद के खिलाफ युद्ध छेड़ना होगा। स्थानीय लोगों ने पहलगाम हमले को राष्ट्रीय एकता पर हमला करार देते हुए सरकार से तत्काल और प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।