ट्रक लूट में शामिल कुख्यात हुआ गिरफ्तार
औरंगाबाद में हल्दी लदा ट्रक लूटने के मामले में फरार चल रहे रोहित कुमार उर्फ रोहित पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह टॉप टेन अपराधियों की सूची में था और पिछले 10 सालों से फरार था। एसपी ने बताया...

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हल्दी लदा ट्रक लूटने के मामले में फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल किया गया था। गिरफ्तार अपराधी को रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के चितोखर गांव निवासी रवींद्र तिवारी का पुत्र रोहित कुमार उर्फ रोहित पांडेय है। उस पर नासरीगंज थाना में दो मुकदमे पूर्व से ही दर्ज हैं। एसपी अंबरीश राहुल ने प्रेस वार्ता में बताया कि गंभीर प्रकृति के अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चल रहा है। इसी क्रम में रोहित पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। 9 जनवरी 2016 को हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के पास उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर अपराधियों ने एक ट्रक को रोक लिया था। चालक और कंडक्टर को बंधक बनाते हुए हल्दी लदे ट्रक को लूट लिया था। पुलिस ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी और ट्रक को रोहतास जिला के डेहरी से बरामद कर लिया गया था। इस लूट कांड में शामिल 10 अपराधियों में से सात लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन सभी के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित है। एसआईटी ने विभिन्न तरह की जांच करते हुए टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल रोहित कुमार को हसपुरा थाना क्षेत्र के कोईलवां मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले 10 सालों से पुलिस के डर से भागा फिर रहा था। एसपी ने कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।