Police Arrests Young Man for Riding Stolen Bike in Simra सिमरा में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsPolice Arrests Young Man for Riding Stolen Bike in Simra

सिमरा में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

सिमरा पुलिस ने राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है जो चोरी की बाइक चला रहा था। वह बलुआ गांव का निवासी है और उसके पास बाइक के कोई दस्तावेज नहीं थे। बाइक झारखंड से चोरी की गई थी और पिछले 6 महीने से राहुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 16 April 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
सिमरा में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

अंबा, संवाद सूत्र। सिमरा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ राहुल कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वह इसी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी विजय यादव का पुत्र है। उसकी गिरफ्तारी रिसियप से सिमरा जाने वाले रास्ते से हुई है। थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम पुलिस गश्त लग रही थी। इसी दौरान वह बाइक से चला आ रहा था। पुलिस ने रोककर उससे पूछताछ की और बाइक का कागज मांगा। उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था। पूछताछ में पता चला कि झारखंड से यह बाइक चोरी की गई है। बाइक डाल्टनगंज के हमीदनगर निवासी रंजीत कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। पिछले 6 महीने से राहुल इस बाइक का उपयोग कर रहा था। उसके विरुद्ध ढिबरा थाना में भी शराब से जुड़ा केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।