बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
दाउदनगर प्रखंड कार्यालय में बीएलओ के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पहले दिन मतदान केंद्र संख्या 60 से 115 तक के बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। दूसरे दिन मतदान केंद्र संख्या 116 से...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। यह प्रशिक्षण दो दिवसीय है जिसकी शुरुआत की गई है। दाउदनगर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 60 से 115 तक के बीएलओ को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान केंद्र संख्या 116 से 166 तक के बीएलओ को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान केंद्र संख्या एक से 59 तक के बीएलओ को पहले प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लौटे शिक्षक कुमार धर्मेंद्र, मो. इमरान ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ मो. जफर इमाम एवं सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने दीप जला कर किया।
बताया गया कि बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।