Training Program for Police Researchers Emphasis on Digitization and Efficiency ऑनलाइन ही अनुसंधान पूर्ण करेंगे अनुसंधानकर्ता, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTraining Program for Police Researchers Emphasis on Digitization and Efficiency

ऑनलाइन ही अनुसंधान पूर्ण करेंगे अनुसंधानकर्ता

प्रशिक्षण का किया गया आयोजन, अनुसंधानकर्ताओं को दी गई जानकारी आलोक में जिला अभियोजन कार्यालय के तत्वावधान में योजना भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया ग

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 24 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन ही अनुसंधान पूर्ण करेंगे अनुसंधानकर्ता

जिले के पुलिस अनुसंधानकर्ताओं को बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा अनेश कुमार मामला एवं इससे संबंधित अन्य मामलों में दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में जिला अभियोजन कार्यालय के तत्वावधान में योजना भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी विनय कुमार द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। जिला अभियोजन पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा और अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अनुसंधानकर्ता के प्रश्नों और समस्याओं का समाधान किया। बताया गया कि कंप्यूटराइज्ड अनुसंधान से अनुसंधान के समय में बचत होगी। प्राथमिकी, अनुसंधान कम्प्यूटरीकृत रहेंगे। साक्ष्य लैपटॉप में संग्रहित रहेंगे। आरोप पत्र ऑनलाइन दाखिल ही होंगे। अनुसंधान डाटा का रिकॉर्ड होगा, जिसे साझा किया जाएगा। न्यायाधीश ऑनलाइन अनुसंधान देख कर जमानत याचिका पर आसानी से निर्णय ले सकेंगे। संज्ञान लेने में विलंब नहीं होगा। इससे पेपरलेस अनुसंधान और भारतीय न्याय संहिता का उद्देश्य सफल होगा। कहा कि अनुसंधानकर्ताओं को नई तकनीक की जानकारी होनी चाहिए। सभी थाना को सीसीटीएनएस से जोड़ा गया है। कहा कि सभी पुलिस अनुसंधानकर्ताओं को लैपटॉप और मोबाइल फोन दिया गया है ताकि वह आसानी से काम कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।