बारातियों के साथ जमकर मारपीट, तीन जख्मी
दाउदनगर के सोनी गांव में एक शादी में बारातियों के साथ मारपीट की गई। बेलाढ़ी गांव से आए बाराती जब द्वार पूजा कर रहे थे, तब आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला किया। इस हमले में कई लोग...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के सोनी गांव में बारातियों के साथ जमकर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दाउदनगर थाना क्षेत्र के ही बेलाढ़ी गांव से सोनी गांव में बुधवार की रात बारात गई हुई थी। घटना के संबंध में बेलाढ़ी गांव निवासी शंभू प्रसाद द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिक में सोनी गांव निवासी आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे बारात गई। द्वार पूजा के समय डीजे बज रहा था। इसी दौरान आरोपितों ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और मना करने पर लाठी डंडा से बारातियों के साथ मारपीट की। मारपीट के क्रम में मेघनाथ प्रसाद, मदन राम, मुन्ना कुमार चोटिल हुए। दरवाजा नहीं लगने दिया गया और पूरे बाराती को खदेड़ कर मारपीट की गई। भगदड़ मच गई। अन्य आरोप भी लगाए गए हैं। डायल 112 की पुलिस को रात्रि में ही फोन करके बुलाया गया। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।