एआई बोला प्रदूषण, शहर बोला जाम व पार्किंग बड़ी समस्या
बेतिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न टूल्स से शहर की समस्याओं पर चर्चा की गई। एआई ने अतिक्रमण, जलजमाव, ट्रैफिक जाम, और रोजगार की कमी को गंभीर मुद्दे बताया। प्राचार्य डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया...
बेतिया । आज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में जहां हर समस्या का समाधान लोग एआई के जरिए तलाश रहे हैं। वहां कुछ एआई के अटपटे जवाबों से लोगों के सामने परेशानी हो रही है। ए आई तीन चार महत्वपूर्ण टूल से जब बेतिया की समस्या के बारे में सवाल जवाब किया गया तो उसने कई विभिन्न प्रकार की जवाब दिए। हर एआई टूल का जवाब एक दूसरे से भिन्न दिखाई देता है। ग्रोक से पूछने पर उसका जवाब है कि बेतिया में अतिक्रमण और बेतिया राज की भूमि पर अवैध कब्जा एक महत्वपूर्ण समस्या है। इसके अलावा स्वच्छता और कचरा प्रबंधन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की कमी को प्रमुखता से बताया जाता है। दूसरी तरफ नगर केंद्र के कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरके चौधरी का कहना है कि शहर में दोपहर के समय चलना मुश्किल हो जाता है। नगर के मुख्य सड़कों पर घंटे भर जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। अगर चार पहिया वाहन से बाहर चले जाए तो जाम में घंटाें गाड़ी फंसी रह जाती है। इधर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के टूल चैट जीपीटी ने शहर की समस्या में प्रमुख बेतिया का एयर क्वालिटी इंडेक्स को बताया है। इसके अलावा जलजमाव की समस्या, नगर में पार्किंग की समस्या को गंभीर बताया है। शिक्षा विद हेमंत कुमार ने कहा कि एनएच के सर्विस लाइन पर हमेशा जाम देखने को मिलता है। इसके कारण बच्चों को आने जाने में कठिनाई होती है। वहां से अतिक्रमण को हटाया नहीं जाता है। इधर एआई टूल जेमिनी का कहना है कि शहर में सीवरेज प्रणाली का खराब होना, पानी की आपूर्ति गंभीर समस्या है। इसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।