Broken Slab at State Bank Entrance Poses Danger to Customers in Naraktia Ganj बैंक के बाहर टूटा स्लैब गिरकर घायल हुए लोग, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBroken Slab at State Bank Entrance Poses Danger to Customers in Naraktia Ganj

बैंक के बाहर टूटा स्लैब गिरकर घायल हुए लोग

नरकटियागंज में भारतीय स्टेट बैंक के मेन रोड पर एक साल से टूटा हुआ नाला का स्लैब ग्राहकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। अब तक एक दर्जन से अधिक लोग इसमें गिरकर घायल हो चुके हैं। बैंक के प्रबंधक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 25 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
बैंक के बाहर टूटा स्लैब गिरकर घायल हुए लोग

नरकटियागंज, हिसं। नगर के मेन रोड में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रवेश मार्ग पर करीब एक वर्ष से से नाला का स्लैब टूटा पड़ा हुआ है। इससे बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। टूटे स्लैब की लंबाई और चौड़ाई करीब दो फीट है और इसमें अब तक एक दर्जन से अधिक लोग गिरकर जख्मी हो चुके हैं। स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि बैंक के प्रवेश व निकास मार्ग के समीप ही उक्त स्लैब टूटा हुआ है। बैंक में आने वाले ग्राहक अक्सर इसकी शिकायत करते हैं। उन्होंने मकान मालिक को इसे दुरुस्त कराने के लिए अनुरोध किया है। जदयू नेता ई अफरोज आलम ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला उसमें गिरकर जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा उसे नाले से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं नगर के सौरभ बाजपेई समेत हरिनारायण जायसवाल, कुंदन कुमार, राजकिशोर सिन्हा आदि ने बताया कि उक्त नाला काफी गहरा है। यदि बच्चे उसमें गिर जाय तो उसका बचना मुश्किल होगा। वैसे,करीब एक दर्जन से अधिक लोग नाले के टूटे स्लैब में गिरकर लहूलुहान हो चुके हैं। नगर परिषद इसके प्रति उदासीन बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।