चनपटिया विधायक ने सदन में उठाई डिग्री कॉलेज की मांग
बुधवार को बिहार विधानसभा के शून्यकाल के दौरान चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने चनपटिया प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बेतिया जाना पड़ता...

चनपटिया। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के शून्यकाल के दौरान बुधवार को चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने चनपटिया प्रखंड में उच्च शिक्ष के लिए डिग्री कॉलेज खोलने की मांग उठायी है। इस दौरान विधायक ने कहा कि चनपटिया से जिला मुख्यालय बेतिया की दूरी 20 किलोमीटर है। यहां नगर एवं पंचायतों में इंटर कॉलेज है लेकिन इस क्षेत्र में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। उच्च शिक्षा के लिए यहां के विद्यार्थियों को बेतिया जाना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी परेशानियां होती है। डिग्री कॉलेज के आभाव में कई गरीब छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बंद हो जाती है। इसलिए उच्च शिक्षा के इच्छुक गरीब छात्रों के हितों के मद्देनजर चनपटिया प्रखंड में सरकारी डिग्री कॉलेज खोलने की सदन के माध्यम से उन्होंने मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।