Fire Incident in Manatand Three Dead Property Lost Due to Short Circuit इनरवा में आग से घर जले तीन मवेशी झुसल कर मरे, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFire Incident in Manatand Three Dead Property Lost Due to Short Circuit

इनरवा में आग से घर जले तीन मवेशी झुसल कर मरे

शनिवार की देर रात मैनाटांड़ निवासी मनोज मिश्रा के घर में आग लग गई। इस घटना में तीन लोग झुलसकर मर गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे घर में रखा अनाज, कपड़े़ और अन्य सामान जल गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 4 May 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
इनरवा में आग से घर जले तीन मवेशी झुसल कर मरे

इनरवा, एक संवादाता। मैनाटांड़ निवासी मनोज मिश्रा के झोपड़ीनुमा घर में शनिवार की देर रात्रि में आग लग गयी। इस घटना में तीन झुलसकर मर गयीं। वहीं घर में रखे हुए अनाज, कपड़े़, बर्तन और अन्य सामान जल गए। अगलगी की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है। आसपास के लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इधर घटना के बाबत पीड़ित गृहस्वामी ने संबंधित अधिकारियों से सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। इस बाबत सीओ आशीष आनंद ने संबंधित राजस्व कर्मचारी को अविलंब जांच प्रतिवेदन समर्पित किए जाने का निर्देश दिया है।

पशुपालन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि जांचोपरांत पशुपालक को विभाग समुचित मुआवजा देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।