Five Students from Chanpatia Shine in State-Level Science Talent Search Test 2025 राज्यस्तरीय परीक्षा में चंपारण के पांच छात्र-छात्रा पुरस्कृत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFive Students from Chanpatia Shine in State-Level Science Talent Search Test 2025

राज्यस्तरीय परीक्षा में चंपारण के पांच छात्र-छात्रा पुरस्कृत

चनपटिया के पांच छात्रों ने पटना में आयोजित सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट में उत्कृष्टता दिखाई। चार छात्रों को राज्यस्तरीय पुरस्कार मिले, जिसमें लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और मेडल शामिल हैं। सौरभ कुमार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 28 Feb 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
राज्यस्तरीय परीक्षा में चंपारण के पांच छात्र-छात्रा पुरस्कृत

चनपटिया, नगर संवाददाता। विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से पटना में शुक्रवार को आयोजित सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस - 2025 के पुरस्कार वितरण समारोह में जिले के पांच छात्रों ने परचम लहराया है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर चनपटिया के चार छात्रों ने राज्यस्तरीय पुरस्कार झटके। इन्हें मुख्य अतिथि बिहार सरकार के विभागीय मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। चारों छात्रों को लैपटॉप, प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया। इन बच्चों ने राज्य स्तर पर टॉप रैंक प्राप्त किया। जिला स्तर पर भी टॉपर रहे इसके लिए नकद पुरस्कार दिया गया। यह परीक्षा हर जिले के कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए 30 नवंबर से 2 दिसम्बर 2024 एवं 9 से 11 दिसम्बर 2024 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में हर कक्षा से राज्य स्तर पर तीन छात्रों का चयन होना था जिसमे प० चंपारण जिले के पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है । कक्षा 11 से सूबे में प्रथम स्थान पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, चनपटिया के छात्र सौरभ कुमार रहे। इनके पिता सनोज कुमार प्रसाद एवं माता नीलम देवी अपने बेटे की सफलता से काफी गर्वान्वित हैं । सौरभ ने बताया कि उन्हें विज्ञान के साथ- साथ संगीत में भी काफी रुचि है और वह अभी जेईई के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं । वहीं कक्षा 11 से सूबे में द्वितीय स्थान पर सेंट माइकल एकेडमी, बेतिया के आदित्य कुमार रहे ।साथ ही कक्षा आठवीं से इनकी बहन हर्षवन्या ने भी राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल किया है जो केंद्रीय विद्यालय, कुमारबाग की छात्रा हैं । इनके पिता अमन कुमार एवं माता शिक्षिका ज्योत्सना कुमारी ने दोनों बच्चों की सफलता का श्रेय उनके स्कूल के शिक्षकों को दिया। आदित्य ने बताया कि उन्हें कंप्यूटर व साइबर के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं । वहीं हर्षवन्या ने कहा कि उसे विज्ञान के अलावा म्यूजिक और खो - खो में रूचि है। वह केवीएस की स्टेट खो-खो टीम की खिलाड़ी भी है। कक्षा 11 से तृतीय स्थान राजकीय उच्च विद्यालय जोकटिया, चनपटिया के छात्र विशाल कुमार रहे। पिता चनपटिया बाजार निवासी व्यवसाई संतोष कुमार साहू ने बताया कि विशाल अभी जेईई की तैयारी कर रहे हैं और उनकी रुचि भौतिक विज्ञान में हैं ।

अच्छे मित्र भी हैं तीनों स्टेट टॉपर :

सौरभ, आदित्य और विशाल ने कक्षा दसवीं तक साथ में ही जवाहर नवोदय विद्यालय, पश्चिम चंपारण से अपनी पढ़ाई की थी और तीनों बहुत अच्छे मित्र भी हैं । इन सभी छात्रों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।