बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी, पहुंचे डीएम-एसपी
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट के तहत डीएम दिनेश कुमार राय और एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने सीमाई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने एसएसबी और नेपाल एपीएफ से बातचीत कर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।...
मैनाटाड़/सिकटा। इंडो नेपाल बार्डर पर हाई अलर्ट को लेकर बुधवार को डीएम दिनेश कुमार राय और एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने पुरुषोत्तमपुर, इनरवा, बभनौली आदि सीमाई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने एसएसबी और नेपाल एपीएफ से भी बातचीत कर सीमा पर कड़ी निगहबानी करने को लेकर निर्देश दिया।ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है । नेपाल के रास्ते भारत देश में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो जाये,इसको लेकर एसएसबी, पुलिस सहित अन्य खुफिया विभाग को चौकस कर दिया गया है। डीएम और एसपी ने खासकर रात में नाइट विजन से ड्यूटी करने का निर्देश दिया।
सीमाई रास्ते से कोई भी वाहन या राहगीर को बिना जांच के नहीं जाने का सख्त निर्देश एसपी ने दिया।वाहन जांच को लेकर विशेष चौकसी बरतने की बात कही गई। मौके पर एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, बीडीओ दीपक राम, प्रमुख प्रतिनिधि गणेश साह, इनरवा थानाध्यक्ष जयकुमार , पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी, नेपाल एपीएफ और एसएसबी के अधिकारी आदि मौजूद रहें। इधर सिकटा में की दोपहर बाद डीएम दिनेश कुमार राय व एसपी डॉ.शौर्य सुमन ने सिकटा-भिस्वा(नेपाल)बोर्डर के दोनों चेकपोस्ट का जायजा लिया। अधिकारियों ने सिकटा, एसएसबी कैम्प प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी तथा भिस्वा (नेपाल) एपीएफ के इंस्पेक्टर नारायण कार्की से बातचीत करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया। बॉर्डर के दोनों चेकपोस्ट पर अधिकारियों ने जायजा लिया। मौके पर प्रशिक्षु बीडीओ विकास कुमार सिंह, सीओ प्रिया आर्याणी व अपर थानाध्यक्ष छोटू कुमार पड़ित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।