नल जल योजना में गड़बड़ी की जांच
नरकटियागंज के रखही चंपापुर पंचायत में नल जल योजना की जांच होगी। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने ग्रामीणों की शिकायतों के बाद योजना की स्थिति की स्वयं जांच करने का निर्णय लिया है। पंचायत में 15 वार्ड हैं,...

नरकटियागंज। प्रखंड की रखही चंपापुर पंचायत में नल जल योजना के कार्यों की जांच होगी। बीडीओ सूरज कुमार सिंह योजनाओं की स्वयं जांच करेंगे। ग्रामीण इम्तियाज देवान, अंकित कमार, सुरज कुमार, विनय कुमार यादव, अमन कुमार यादव समेत अन्य ने बीडीओ से शिकयत की है कि पंचायत में कुल 15 वार्ड है। सभी वार्डो में नल जल योजना का कार्य अधूरा है। वार्डों के अधिकतर घरों में पानी उपलब्ध नहीं है और योजना के नाम पर करीब तीन करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं और रुपए की निकासी कर ली गई है। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पंचायत सचिव से रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करने वे स्वयं पंचायत में जाएंगे।
.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।