Viral Video of Mid-Day Meal in Ayodhya School Sparks Investigation कंपोजिट विद्यालय के बच्चों के पत्तल में खाने की जांच होगी , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsViral Video of Mid-Day Meal in Ayodhya School Sparks Investigation

कंपोजिट विद्यालय के बच्चों के पत्तल में खाने की जांच होगी

Ayodhya News - अयोध्या के कंपोजिट विद्यालय कुशमाहा में बच्चों के पत्तल में खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच एबीएसए को सौंपी है। जांच के बाद कार्रवाई की उम्मीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 12 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
कंपोजिट विद्यालय के बच्चों के पत्तल में खाने की जांच होगी

अयोध्या, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र पूरा के कंपोजिट विद्यालय कुशमाहा में मिड-डे मील बच्चों के पत्तल में खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामले को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने संज्ञान में लेकर जांच एबीएसए पूरा रियाजुद्दीन को सौंप दी है। मामला सही पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय कुशमाहा में बच्चों के पत्तल में खाने का मामला सोशल मीडिया से लेकर लागों की जुबां पर छाया रहा। वायरल वीडियो में बच्चे स्कूल में फर्श पर झुंड में बैठकर पत्तल में खाना खा रहे हैं और आपस में बात भी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर मामला बीएएस के संज्ञान में आया। बीएएसए ने मामले की जांच पूरा एबीएसए को सौंपी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का दावा किया है। बीएसए ने बताया कि मीडिया के जरिए जानकारी हुई है। मामले को खंड शिक्षा अधिकारी पूरा को जांच के लिए सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी। तथ्य सही आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी परिषदीय विद्यालय व मिड- डे मील से आच्छादित विद्यालयों को पर्याप्त बर्तन उपलब्ध कराए गए हैं तथा निर्धारित मीनू के हिसाब से बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।