Project Director Inspects Anganwadi Centers and Kasturba Gandhi Girls School Renovation in Dumri निदेशक ने डुमरी कस्तूरबा स्कूल और आंगनबाड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsProject Director Inspects Anganwadi Centers and Kasturba Gandhi Girls School Renovation in Dumri

निदेशक ने डुमरी कस्तूरबा स्कूल और आंगनबाड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण

गुमला के डुमरी प्रखंड में, आईटीडीए की परियोजना निदेशक रीना हांसदा ने आंगनबाड़ी केंद्रों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। पीएमएएजीवाई योजना के तहत कार्य हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 12 April 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
निदेशक ने डुमरी कस्तूरबा स्कूल और आंगनबाड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण

गुमला, संवाददाता। परियोजना निदेशक आईटीडीए रीना हांसदा ने शुक्रवार को डुमरी प्रखंड के दाबु और कांजी स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डुमरी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। यह कार्य पीएमएएजीवाई योजना 2024-25 के अंतर्गत किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक ने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया, और पाई गई त्रुटियों के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डुमरी का निरीक्षण कर वहां के भवन और सुविधाओं की जानकारी ली। विद्यालय में उपस्थित छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं। परियोजना निदेशक ने कहा कि छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिले, इसके लिए बुनियादी सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।