अतिक्रमण करने पर व्यापारियों से वसूला जुर्माना
पिथौरागढ़ में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। कर अधीक्षक निशात अंसारी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान आठ व्यापारी अतिक्रमण करते पाए गए। एक दुकान में गंदगी मिली और व्यापारियों से कुल 3,400...
पिथौरागढ़। नगर निगम का शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। शुक्रवार को कर अधीक्षक निशात अंसारी के नेतृत्व में पुराना बाजार, सिल्थाम आदि क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आठ व्यापारी अतिक्रमण करते हुए पाए गए। एक व्यापारी की दुकान में टीम को गंदगी मिली। टीम ने सभी व्यापारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए तीन हजार चार सौ रुपये जुर्माना वसूला। कर अधीक्षक ने व्यापारियों को बाजार में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी है। टीम में कर निरीक्षक प्रकाश पांडेय, ललित कुमार, आशीष पुनेठा, दीपक वल्दिया, मुकेश पांडेय, होशियार थापा, महेंद्र सिंह, रिंकू, अक्षय आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।