आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को भाकियू ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजली
Mirzapur News - अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को पूरा देश जहां श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है l पाकिस्तान के प्रति नफरत की ज्वाला धधक रही है l मौत का बदला मौत से लेने की मांग उठने लगी है । इसी क्रम भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह ने गुरुवार को देर शाम सोनपुर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की गई निर्मम हत्या के विरोध में मृतकों के आत्मा के शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल कर अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के स्वास्थ्य की कामना की । उन्होंने सरकार से मांग मृतको के आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और घायलों का समुचित इलाज कराने की मांग की । वहीं यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने आतंकियों की घटना को मानवता पर प्रहार बताया है l जिला अध्यक्ष कंचन सिंह फौजी ने भी कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी ।
इसके अलावा अहरौरा नगर के शहीद उद्यान में नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने सभासदों के साथ कैंडल जलाकर पहलगाम में मारे गए सैलानियों के मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना श्रद्धांजलि दी l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।