‘किसी भी काम या विकास के लिए मजदूर आवश्यकता
बगहा रेलवे स्टेशन पर मजदूर दिवस के अवसर पर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मजदूरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व एडीजी एपी पाठक और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। किसी भी कार्य एवं विकास के लिए मजदूरों का होना आवश्यक है। बिना मजदूरों के कोई भी देश विकास नहीं कर सकता है। उक्त बातें वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहीं। वे मजदूर दिवस के अवसर पर बगहा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। बगहा रेलवे स्टेशन परिसर में मजदूर दिवस पर रेल कर्मचारी यूनियन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व एडीजी एपी पाठक, वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व स्टेशन अधीक्षक जय कुमार प्रसाद, डा. शकील अहमद मोइन, मधुकर राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व एडीजी ने कहा कि चाहे कोई बड़ी इमारत हो, लंबी सड़कें हों या खेतों की हरियाली ,इन सबके पीछे किसी न किसी मजदूर के पसीने की कहानी होती है। इस अवसर पर बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस में टॉपर प्रिया जायसवाल को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह , समाजसेवी मधुकर राय, दयाशंकर सिंह, राकेश सिंह, भूपेंद्र नाथ तिवारी, हृदया दुबे,दीपक राही, स्टेशन अधीक्षक संतोष आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।