Lift Malfunction at Narkatiaganj Junction Causes Passenger Panic अलर्ट : जंक्शन का लिफ्ट बनी मुसीबत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsLift Malfunction at Narkatiaganj Junction Causes Passenger Panic

अलर्ट : जंक्शन का लिफ्ट बनी मुसीबत

नरकटियागंज जंक्शन पर लगाए गए लिफ्ट एक वर्ष में ही खराब हो गए हैं। लिफ्ट अचानक बंद हो जाती हैं, जिसके कारण यात्रियों की सांस अटक जाती है। प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो पर लगे लिफ्ट का अधिकांश समय बंद रहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 13 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
अलर्ट  : जंक्शन का लिफ्ट बनी मुसीबत

नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन पर लगाए गए लिफ्ट करीब एक वर्ष के अंदर ही धोखा देने लगे हैं। चलते चलते लिफ्ट अचानक बंद हो जा रहे हैं और ऐसा प्राय: लिफ्ट का गेट बंद होने के बाद हो रहा है। इससे रेल यात्रियों की सांस अटक जा रही है। गौरतलब है कि करीब एक वर्ष पहले जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो तथा आरपीएफ पोस्ट के समीप लिफ्ट का संचालन प्रारंभ किया गया था। हैरानी तो यह है कि अधिकांश समय यह बंद ही रहा। रेल यात्री मुकुंद महतो,चिंतामणि कुशवाहा, मणिभूषण सिंह आदि ने बताया कि लिफ्ट में यात्रियों के सवार होने के बाद दरवाजा बंद हो जाता है।उसके बाद लिफ्ट न तो ऊपर जाता है और न ही नीचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।