11 आरोपितों को किया गिरफ्तार
बेतिया जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें से आठ को उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़ा गया। पुलिस ने 82 लीटर शराब, 3.10 किलोग्राम गांजा और एक देशी...

बेतिया । जिले के विभिन्न थाने की पुलिस ने शुक्रवार को अलग अलग जगहों पर छापेमारी 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि विभिन्न थाने की पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 11 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से आठ की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है। गैर जमानतिय पांच वारंट का निष्पादन किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विगत 24 घंटे में पुलिस की कार्रवाई में 82 लीटर 800 मिलीलीटर शराब, एक देशी तमंचा,3.10 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाए गए वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों से तीन लाख 38 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।