बाघिन के विसरा की बरेली में जांच
हरनाटाड़ वनक्षेत्र में एक बाघिन का शव मिला, जिसका पोस्टमार्टम किया गया। जांच के दौरान बाघिन के शरीर पर जख्म पाए गए, जिससे अधिकारियों ने उसकी मौत का कारण दो बाघों की आपसी भिड़ंत माना। बाघिन के विसरा को...

हरनाटाड़, एक संवाददाता। बाघिन के पोस्टमार्टम के बाद उसके विसरा को जांच के लिए आईवीआरआई बरेली (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) भेजा जायेगा। ताकि बाघिन की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सके। बता दें कि बुधवार की अहले सुबह हरनाटाड़ वनक्षेत्र के कक्ष संख्या एन 3 मे पेट्रोलिंग के दौरान वनकर्मियों द्वारा एक बाघिन का शव देखा गया था। जिसकी सूचना वनक्षेत्र कार्यालय व डीविजन कार्यालय को दी गई। इस सुचना को गंभीरता से लेते हुए सीएफ व डीएफओ के नेतृत्व में वेटनरी डाक्टरों व बॉयोलॉजिस्ट के टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच वरीय अधिकारियों व डाक्टरों व बॉयोलॉजिस्ट ने गहन जांच-पड़ताल कर बाघिन के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया जहां वेटनरी डाॅ संजीव रंजन व मनोज कुमार टोनी के नेतृत्व में बाघिन की पोस्टमार्टम किया गया।
जांच के दौरान बाघिन के शरीर पर पाये गए जख्म के आधार पर उसकी मौत के कारणों का प्रथम दृष्टया दो बाघों की आपसी भिड़ंत से होने की अधिकारियों द्वारा संभावना जताई गई है। वैसे मे बाघिन के पोस्टमार्टम कर उसके विसरा को जांच के लिए इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली भेजा जायेगा ताकि बाघिन के मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सके। बुधवार की अहले सुबह हरनाटाड़ वनक्षेत्र में मिले मृत बाघिन के शव को बुधवार की देर शाम तक पोस्टमार्टम कर शव को जला दिया गया है। वेसरा रिपोर्ट से बाघिन की मौत का खुलासा होगा। उन्होंने बताया कि वेटनरी डाक्टरों द्वारा बाघिन के शव को पोस्टमार्टम कर उसके विसरा को जांच के लिए इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली भेजा जायेगा ताकी बाघिन के मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सके। निदेशक ने बताया कि वैसे घटनास्थल पर जांच पड़ताल व बाघिन के शरीर में दिखे जख्म के आधार पर प्रथमदृष्टया यह संभावना हो रही है कि बाघिन की मौत दो बाघों की आपसी भिड़ंत में बाघिन की मौत हो गई हो। बाघिन की उम्र करीब 4 साल से अधिक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।