नानोसती में दरार फटी,पीसीसी सड़क डेढ़ फीट ऊपर उठी
मझौलिया के नानोसती गांव में अजीब घटना हुई है। पीसीसी पथ में दरार आ गई है और यह डेढ़ फीट ऊपर उठ गया है। ग्रामीणों का मानना है कि यह प्रकृति का प्रकोप या चमत्कार है। घटना की सूचना अधिकारियों को दे दी गई...

मझौलिया। एमएच-727 से जुड़े रामनगर बनकट पंचायत के नानोसती गांव में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। जिसे देखने के लिये ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। कोई इसे प्रकृति का प्रकोप मानता है तो कोई चमत्कार। रामनगर बनकट पंचायत के मुखिया पति अरुण यादव बताते हैं कि एनएच से नानोसती गावं स्थित शिव मंदिर जानेवाली पीसीसी पथ में दरार आ गयी है। पीसीसी पथ डेढ़ फीट ऊपर उठ गया है। दरार से गर्म वाष्प निकलता प्रतीत हो रहा है। यह घटना बुधवार दिन दोपहर की है। ग्रामीणों में हरेंद्र किशोर, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि पीसीसी का ऊपर डेढ़ फीट ऊपर उठना और क्रैक होना अजूबा है। मामले की सूचना मझौलिया सीओ और आपदा विभाग को दे दी गयी है। दूसरी तरह शिव मंदिर के निकट होने के कारण ग्रामीण महिलाएं इसे चमत्कार मान रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।