दवा लेकर घर लौट रहे बाइक मिस्त्री को ट्रक ने कुचला,मौत
बेतिया में जगदीशपुर-नानोसती पथ पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार प्रभुराम राम (47) की मौत हो गई। वे अपने बीमार पिता के लिए दवा लाने निकले थे। दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने...
बेतिया, एक संवाददाता। जगदीशपुर-नानोसती पथ में अहवर पासवान चौक के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार प्रभुराम राम (47) की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की दोपहर एक बजे की है। मृतक पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना के सरेया जागरी टोला निवासी शंभू नाथ के पुत्र थे। वे दिल्ली में बाइक मिस्त्री का काम करते थे। मझौलिया थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि प्रभुनाथ राम के शव का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दारोगा अंकित कुमार ने कराया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया गया है। चालक फरार हो गया है। मृतक के फुफेरा भाई दिलीप कुमार ने बताया कि प्रभुनाथ राम के पिता शंभू नाथ राम को एक महीना पहले लकवा मार दिया था। पिता की देखभाल के लिए प्रभुनाथ दिल्ली से घर आ गए थे। वे शुक्रवार को अपने घर से सुबह नौ बजे पिता के लिए दवा लाने मझौलिया गए थे। वहां से वे वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। वे घटना स्थल पर ही गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। इसी दौरान परिवार वालों ने 12.30 बजे प्रभुनाथ राम के मोबाइल पर फोन किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन रिसिव किया। उसने बताया कि वे दुर्घटना में जख्मी हो गए है। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें जीएमसीएच अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभुनाथ की मौत से तीन बच्चों के भरण पोषण पर संकट खड़ा हो गया है। प्रभुनाथ की पत्नी राधिका देवी का रोकर बुरा हाल है। वहीं उनकी दो बेटियां रानी कुमारी (18), नंदनी कुमारी (16) व राजकरण कुमार (15) का रोकर बुरा हाल है। प्रभुनाथ की मौत की खबर मिलते ही उनके गांव में मातम छा गया। परिवार के सदस्यों को रोते देख आसपड़ोस के लोग भी रो पड़े। गांव की महिलाएं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने लगी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।