लंबित कांड का जल्द करें निपटारा : एसपी
एसपी ने क्राइम मिटिंग में दिए निर्देशएसपी ने क्राइम मिटिंग में दिए निर्देश बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने विभिन्न थानों के पु

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने विभिन्न थानों के पुराने मामलों की समीक्षा की। वहीं सभी थानेदार को लंबित मामले को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी शुक्रवार को कार्यालय वेश्म में क्राइम मीटिंग कर रहे थे। जहां लंबित वारंटी, कुर्की-जब्ती के मामले को भी जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं को इ-साक्ष्य का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के लिए कहा। साथ ही पुराने मामले के फरार बदमाशों की सूची तैयार कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही। एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ बिपिन बिहारी समेत अन्य थानेदार मौजूद थे। एसपी ने विभिन्न थानेदार को शराब बरामदगी पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है। ऐसे में उक्त कानून को सख्ती से पालन किया जाना है। पुलिस प्रशासन शराब कारोबारी पर पैनी नजर बनाए रखे। इधर, बेहतर कार्य करने वाले थानेदार को एसपी ने पुरस्कृत भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।