India Unites in Candle March for Peace after Pahalgam Terror Attack पहलगाम घटना को लेकर महागठबंधन नेताओं ने निकाला कैंडल मार्च, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsIndia Unites in Candle March for Peace after Pahalgam Terror Attack

पहलगाम घटना को लेकर महागठबंधन नेताओं ने निकाला कैंडल मार्च

बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से स्तब्ध भारत हर जगह अपने-अपने ढंग से एक जड़ता और शोक संदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 26 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम घटना को लेकर महागठबंधन नेताओं ने निकाला कैंडल मार्च

बांका, एक संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से स्तब्ध भारत हर जगह अपने-अपने ढंग से एक जड़ता और शोक संदेश दे रहा है बिहार में महागठबंधन की सभी पार्टियों ने एक साथ शुक्रवार को कैंडल मार्च निकालकर शांति और शहर की अपील की तथा मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचना कुमारी सिंह ने कहा कि इस उद्योग और संवेदना के समय में आत्म संयम से कैंडल के लौ की तरह काम लेना है और भारत के समाज की एकता अखंडता के बीच में हमें किसी भी प्रकार का दरार ना पड़ने का संकल्प लेना है । भारत के मुसलमान और पाकिस्तान के मुसलमान में अंतर है । पहलगाम के मुसलमानों ने भारतीयों की जान बचाई है ,सैलानियों से गाड़ी के पैसे नहीं लिए और अडानी फ्लाइट टिकट का दाम दुगुना करके आपदा में अवसर ढूँढा । उन्होंने सरकार से मांग की कि आतंकवादियों के विरुद्ध एक सघन अभियान चलाया जाए और सीमा पर चौकसी बढ़ाकर जम्मू कश्मीर में सैलानियों की सुरक्षा को बढ़ाया जाए और जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न और अखंड अंग है । कैंडल मार्च में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ काँग्रेसी संजय झा ,अमरेन्द्र झा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजिव रंजन, राजद के पूर्व विधायक जावेद इकबाल, अबुल हासमी ,महिला जिलाध्यक्ष कंचन कुमारी,जुम्मन अंसारी,प्रदेश सचिव हीरा बाबू,जिला महासचिव मिट्ठन यादव,अशोक यादव,कामेश्वर यादव,गुड्डु यादव, शालिनी कुमारी ,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशाल यादव ,सी पी आई के सहायक जिला सचिव ब्रजेश सिंह, मुनिलाल पासवान,रंजन शर्मा ,भवेश सिंह सीपीआई एम के आशिक सिद्दकी जिला सचिव सीपीएम, उमेश प्र० यादव, फंटूश कुमार, कैलाश कुमार, शौकत अंसारी, वीआईपी के अमरेन्द्र कुमार चौहान, निजाम दुर्रानी आदि सैकड़ों गठबंधन के साथियों ने भागीदारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।