रायपुरा काली मंदिर में अखंड रामधुन का समापन
शंभूगंंज ( बांका ) एक संवाददाता सातपट्टी रायपुरा गांव के प्राचीन काली मंदिर में

शंभूगंंज ( बांका ) एक संवाददाता सातपट्टी रायपुरा गांव के प्राचीन काली मंदिर में 24 घंटे से चल रहे अखंड रामधुन का समापन शनिवार को विधिवत हो गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्री राम एवं जय मां काली के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया। सभी श्रद्धालु भक्ति की ओतप्रोत में लीन हो गए। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि वर्षों से यह आयोजन सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। शनिवार को पुर्णिमा की शाम काली मंदिर परिसर में समापन पर सैंकड़ों व हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्राप्त किया। गांव में भक्ती की बयार बह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।