एआईडीएसओ का राज्य छात्र सम्मेलन हुआ शुरू
दरभंगा में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन का नौवां बिहार राज्य छात्र सम्मेलन शनिवार को छात्र रैली के साथ शुरू हुआ। छात्र रैली ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ नारेबाजी की, जिसे...

दरभंगा। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) के नौवें बिहार राज्य छात्र सम्मेलन की शुरुआत शनिवार को छात्र रैली के साथ हुई। यह रैली ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर से निकलकर टावर चौक, सीएम कॉलेज, मिलन चौक, नाका पांच और मिर्ज़ापुर चौक होते हुए पुन: विश्वविद्यालय परिसर पहुंच सभा में तब्दील हो गई। रैली में राज्यभर के छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मौजूदा शिक्षा व्यवस्था, विशेषकर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण, सांप्रदायिकीकरण और केंद्रीकरण के विरुद्ध व्यापक छात्र एकता और संगठित छात्र आंदोलन पर बल दिया गया। एआईडीएसओ के राष्ट्रीय महासचिव शिवाशीष प्रहराज ने कहा कि नई शिक्षा नीति गरीब और आम छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के द्वार बंद करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन छात्र आंदोलन को एक नई दिशा देने का प्रयास है। बिहार राज्य अध्यक्ष रोशन कुमार रवि ने कहा कि बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षा के संपूर्ण निजीकरण, व्यापारीकरण करने वाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र आंदोलन तेज करने के लिए यह सम्मेलन नई दिशा देगा।
इंटरनेशनल अफेयर्स सेक्रेटरी मणिशंकर पटनायक, केंद्रीय संयुक्त सचिव समर महतो, पुराज्य अध्यक्ष रोशन कुमार रवि, राज्य सचिव विजय कुमार, सचिव मंडल सदस्य शिव कुमार, राजू कुमार, पवन कुमार, शिमला मौर्य तथा जिला संयोजक दीपक कुमार शर्मा समेत सभी जिलों के प्रतिनिधि इस रैली में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।