सेंट टेरेसा स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित
भागलपुर के सेंट टेरेसा स्कूल में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस ने किया। शिविर में 30 सिस्टर, शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुए। सिस्टर टेरेस ने कहा कि...

भागलपुर, वरीय संवाददाता सेंट टेरेसा स्कूल में शनिवार को ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इसका उद्घाटन सबसे पहले एक यूनिट रक्तदान कर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस ने किया। शिविर का नेतृत्व डॉ. सिस्टर दिव्या और सिस्टर शेलिन ने किया। रक्तदान शिविर में स्कूल के तीनों कैंपस जूनियर, सीनियर एवं बायपास के कुल 30 सिस्टर, शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुईं। मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस ने कहा कि रक्तदान दूसरों को जीवनदान देता है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। विद्यालय में अब हर साल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर सिस्टर जॉन्सी, सिस्टर लीना, सिस्टर आशिता, सैजू, रिझोहन, प्रणव, नेहा, श्वेताभ, रॉकी, कविता, रवि, नेहा सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने रक्तदान किया। जानकारी विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रशिक्षक नील कमल राय ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।