भाजपा जिला अध्यक्ष ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
Rampur News - शनिवार को ग्राम सिंगरा में भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने गांव चलो अभियान के तहत घर-घर जाकर सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ और समस्याओं के बारे में...

शनिवार को क्षेत्र के ग्राम सिंगरा में गांव चलो अभियान के अंतर्गत भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने गांव में घर-घर संपर्क कर सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां को बताया। इस अवसर पर सरकार की उपलब्धियों के पत्रको को भी ग्रामीणों को बांटा। ग्राम वासियों से संपर्क करते हुए हरीश गंगवार ने उनको प्रदेश सरकार की योजनाओं को विस्तार से समझाया और उनसे जाना की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है या नहीं और वर्तमान में किन-किन समस्याओं का उनको सामना करना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के अंतर्गत किसी एक गांव या वार्ड में जनसंपर्क अभियान जरूर चलाएं और घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवश्य अपलोड करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल मीडिया आज के समय का प्रचार प्रसार का सबसे सरल और सबसे असरदार माध्यम है जिसको हमें छोड़ना नहीं चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य टेकचंद गंगवार, झुंडें सिंह,नीतीश कुमार,रामपाल सिंह,गुलजारीलाल,राजीव कुमार,रामपाल सागर,दुर्गेश गंगवार,देवराज गंगवार,अंकित गंगवार,योगेंद्र गंगवार, शांति स्वरूप गंगवार,धर्मेंद्र कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।