Severe Thunderstorms and Lightning Strike Banka City Affecting Sleep and Causing Fear बारिश ने बदला मौसम का रुख, आसमान में गरजे मेघगर्जन से डरे लोग, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSevere Thunderstorms and Lightning Strike Banka City Affecting Sleep and Causing Fear

बारिश ने बदला मौसम का रुख, आसमान में गरजे मेघगर्जन से डरे लोग

पेज चार की लीडपेज चार की लीड - देर रात से हो रही है तेज हवा व बारिश - आसमान में जोरदार गड़गड़ाहट से लोग डरे - नींद से जागे लोग, आमलोगों में

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 19 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
बारिश ने बदला मौसम का रुख, आसमान में गरजे मेघगर्जन से डरे लोग

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरुवार की रात के करीब 1.30 बजे थे, बरसात का सिलसिला चल रहा था। अचानक से आसमान में मेघ गर्जना का शोर बढ़ा और भयंकर रूप से बिजली कड़कना शुरू हुई। बिजली मानो अब तो कहीं गिर ही जाएगी। यह सिलसिला करीब 60-70 मिनट तक चला। शायद ही बांका शहर व गांव का कोई घर होगा, जहां पर लोग चैन से सो पाए होंगे। रात करीब 2.00 बजे बिजली की चमक और मेघ गर्जना के शोर से पूरा शहर मानो एकबारगी भयभीत हो गया था। इस दौरान बरसात का सिलसिला भी पूरे परवान पर रहा। बरसात के दौरान करीब 1.30 से 2.30 तक मेघगर्जना के साथ भयंकर रूप से बिजली कड़कती रही। नींद में सो रहे लोग बिजली के कड़कने से उठ गए। भीषण रूप से आसमान में चमक रही बिजली के कारण लोग भयभीत हो गए। करीब एक घंटे तक बिजली के कड़कने और गर्जना के चलते खासकर बच्चे डर गए। इस दौरान एक-दो बार बिजली के गिरने जैसा धमाका भी हुआ। पिछले कुछ दिनों से जिले में हो रही बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया है। एक ओर जहां आमलोगों को चिलचिलाती धूप व उसम भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं दूसरी पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। हर गली व मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है। खासकर, उन मोहल्ले की भी स्थिति नारकीय हो गई है। जहां कुछ माह पहले सड़क व नाली का निर्माण नगर प्रशासन द्वारा किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।