सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
गुरूवार की देर रात सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से हुई थी घायल गुरूवार की देर रात सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से हुई थी घायल गंभीर अ

बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बौसी हंसडीहा नेशनल हाईवे पर बौंसी थाना के भंडारीचक के पास सड़क दुर्घटना घायल एक महिला की मौत इलाज के दौरान भागलपुर में हो गई। घटना गुरुवार देर रात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारी चक गांव निवासी मन्नू यादव की पत्नी मीरा देवी(50) गुरुवार रात की अपने घर से निकल कर नेशनल हाईवे पार कर रही थी। इसी दौरान श्याम बाजार की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने महिला को ठोकर मार दिया। घटना के बाद महिला के पति मन्नू यादव जख्मी महिला को रेफरल अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सक ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया। मायागंज में इलाज के क्रम में महिला की गुरुवार की देर रात मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर बाद पीड़ित परिजन महिला के शव को लेकर बौसी थाना पहुंचे। बौसी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। महिला की मौत से परिजनों में शोक की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।