अज्ञात वाहन के धक्के से अशोक के मौत के मामले में पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
बाराहाट निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के पीड़ित महिला गीता देवी ने

बाराहाट निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के पीड़ित महिला गीता देवी ने शनिवार को बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात ट्रक के चालक के लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपने पति अशोक राय की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि बिते गुरुवार को उनके पति मंदार से मजदूरी कर अपने धर चंदपुरा गांव लौट रहे थे।इसी दौरान अज्ञात ट्रक के चालक के लापरवाही से अशोक राय को कुचल दिया।जिससे वे गंभीर रूप से जख्यी हो गया। स्थानीय बाराहाट पुलिस ने जख्यी अशोक राय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में प्राथमिक उपचार हेतु भति कराया। जहां से गंभीर स्थिति में बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया। जहां डा.ने उपचार के दौरान मौत हो गयी।इस मामले में पीड़ित महिला ने अज्ञात ट्रक एवं चालक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने पूछने पर बताया कि मृतक के पत्नी गीता देवी के लिखित आवेदन पर धटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।