BLO Meeting in Bakhri Ensuring Voter Registration and Fairness वार्ड वाले बूथ से ही जोड़े जाएं वोटरों के नाम , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBLO Meeting in Bakhri Ensuring Voter Registration and Fairness

वार्ड वाले बूथ से ही जोड़े जाएं वोटरों के नाम

बखरी और चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक प्रखंड मुख्यालय में हुई। बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने सभी बीएलओ को निष्पक्ष रहने और राजनीतिक दलों से न जुड़ने का निर्देश दिया। मतदाताओं के वार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 22 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड वाले बूथ से ही जोड़े जाएं वोटरों के नाम

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित विमर्श कक्ष में बखरी व चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव‌‌ पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं रहेंगे। निष्पक्ष होकर कार्य करें। जो मतदाता एक वार्ड से दूसरे वार्ड में स्थानांतरित हो गये हैं उन्हें अपने अपने वार्ड से संबंधित बूथ में करने का निर्देश दिया गया। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी इस संबंध में सुझाव दिया कि बहुत से मतदाता एक से दूसरे बूथ पर चले गये हैं। जानकारी के अभाव में वे मतदान भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में मतदान का प्रतिशत घटता है। जदयू के मुकेश कुमार, भाजपा के अजीत कुमार, लोजपा के शंकर राय ने ऐसे मतदाताओं के नाम उनके वार्ड वाले बूथ से ही जोड़ने की बात कही। मौके पर विभाकर कुमार, कन्हैया कुमार, रमण कुमार झा, राजेश कुमार चौधरी, संतोष कुमार, दयानन्द साह, सुशील कुमार, संजीव कुमार, अली हुसैन, हरिहर सहनी, पंकज कुमार सहनी, संत कुमार, रामबहादुर यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।