एडीएम ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन
बलिया में लक्ष्य लाइब्रेरी का उद्घाटन एडीएम ब्रज किशोर चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह और नगर परिषद के मुख्य पार्षद जमाल उद्दीन द्वारा किया गया। एडीएम ने बताया कि युवाओं के लिए किताबों का...

बलिया, एक संवाददाता। व्यापार मंडल मार्केट स्थित तीसरी मंजिल पर लक्ष्य लाइब्रेरी का उद्घाटन एडीएम ब्रज किशोर चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद जमाल उद्दीन के द्वारा संयुक्त रूप से फीताकाट एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये एडीएम ब्रज किशोर चौधरी ने कहा कि युवाओं को मोबाइल से दूर रहकर अच्छी अध्ययन के लिए किताब का अध्ययन करना जरूरी है। वर्तमान परिवेश में लाइब्रेरी का एक अहम मुकाम है। जिससे इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बलिया में शिक्षा को लेकर लोग काफी जागरूक हो रहे हैं।
लक्ष्य लाइब्रेरी के डायरेक्टर प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। जहां केंपस सीसीटीवी कैमरा से लैस होने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर माहौल के लिए फ्री वाई-फाई न्यूज़पेपर प्रतियोगिता की पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतर माहौल मिल सकेगा। मौके पर जदयू जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ मुन्ना, जदयू नेता मुन्ना महतों, डीके पाठक, अविनाश कुमार, सांसद प्रतिनिधि गौरीशंकर पोद्दार, अधिवक्ता सुनील कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।