Mysterious Death of Laborer in Gujarat Shocks Family and Village विष्णुपुर के मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में गुज़रात में मौत, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMysterious Death of Laborer in Gujarat Shocks Family and Village

विष्णुपुर के मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में गुज़रात में मौत

विष्णुपुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 देवपुरा के मजदूर अमरनाथ कुमार की गुजरात में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों को मोबाइल पर सूचना मिली, जिससे कोहराम मच गया। मृतक के चचेरा साला ने पुलिस को सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 18 April 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
विष्णुपुर के मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में गुज़रात में मौत

नावकोठी, निज संवाददाता। विष्णुपुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 देवपुरा के एक मजदूर की मौत गुजरात में संदिग्ध अवस्था में हो गयी है। वह सुखदेव तांती का 30 वर्षीय पुत्र अमरनाथ कुमार था। गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात मोबाइल से मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चचेरा साला राजकुमार तांती जो उसके साथ काम करता था, उसने संदिग्ध रूप से हुई मौत की सूचना मोरवी गुजरात पुलिस को दी। पुलिस शव अपने कब्जे में लेकर मौत किस वजह से हुई यह पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है। परिजनों को गुजरात पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया है। इधर, मौत की खबर से मां सुदामा देवी,पत्नी कामिनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। पिता का पहले ही निधन हो गया था। समाचार प्रेषण तक परिजन शव को एंबुलेंस के रास्ते घर लाने की तैयारी में था। पीड़ित के करूण क्रंदन से पूरे गांव में गम का माहौल है। मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार, प्रेमचंद भारती आदि ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।