Pappu Yadav Highlights Threats to Constitution During Ambedkar Jayanti Celebration समतामूलक समाज की स्थापना ही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: पप्पू यादव , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPappu Yadav Highlights Threats to Constitution During Ambedkar Jayanti Celebration

समतामूलक समाज की स्थापना ही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: पप्पू यादव

फोटो नं.14,पपरौर में मंगलवार को आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134वें जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 22 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
समतामूलक समाज की स्थापना ही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: पप्पू यादव

बीहट,निज संवाददाता। पपरौर के संगम विवाह भवन में मंगलवार को आयोजित संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134वें जयंती समारोह में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि आज भाजपा सरकार में संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं। भगवान की आस्था के नाम पर नफरत की दीवार खड़ी की जा रही है। ऐसी स्थिति में समतामूलक समाज निर्माण को लेकर आवाज बुलंद करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जाति व पंथ के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है। एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आंबेडकरवादी को संगठित होना पड़ेगा। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आज संविधान को कुचलने वाला भी बाबा साहब को याद करने का दंभ भर रहा है। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि आंबेडकर के शिक्षित, संगठित व संघर्ष करने की विचारधारा को आत्मसात करने की जरूरत है। मौके पर इंटक के जिलाध्यक्ष चुनचुन राय, कांग्रेस नेता नंदकिशोर सिंह, हारून रशीद, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, डॉ ए के शर्मा, अकील अख्तर, अशोक पासवान, पूर्व जिला पार्षद उमेश प्रसाद सिंह, विजय पासवान, मुखिया संजू कुमारी, बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, अभिनंदन रजक समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुखिया अरविंद पासवान ने की। मंच संचालन फुलेना पासवान के किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।