राजवाड़ा गुमटी पर मनमानी से फजीहत
गढ़हरा रेलवे गुमटी संख्या 61 पर हमेशा जाम की समस्या रहती है, विशेषकर शाम के समय। ट्रेन के गुजरने पर गुमटी खुलने के बाद भी वाहनों को निकलने में समय लगता है। लोग गलत साइड में वाहन लगा देते हैं, जिससे...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। राजवाड़ा रेलवे गुमटी संख्या 61 पर हमेशा जाम का नजारा बना रहता है। ख़ासकर शाम में ज्यादा परेशानी होती है। बरौनी और बेगूसराय की तरफ से जब ट्रेन गुमटी पास करती है तब गुमटी का बूम उठाया जाता है। गुमटी खुलते ही वाहनों के आवागमन में बहुत समय लगता है। गुमटी खुलने के बावजूद लोग बहुत देर तक जाम में फंसे रहते हैं। होता यह है कि गुमटी के दोनों तरफ डिवाइडर बने रहने के बावजूद अप और डाउन साइड के लोग भी अपने साइड को छोड़ कर गलत साइड में वाहन लगा देते हैं। इससे आपाधापी हो जाती है।
यदि यहां जल्द ओबरब्रिज बन जाता है तो ऐसी समस्याएं दूर हो जाएंगी। बताया जाता है कि यहाँ ओवरब्रिज बनाने का टेंडर हो चुका है लेकिन कार्य शुरू नहीं होने से लोगों में मायूसी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।