छतौना में चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप, उपभोक्ताओं में हाहाकार
छतौना में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे उपभोक्ता भीषण गर्मी में कठिनाई झेल रहे हैं। अज्ञात वाहन द्वारा बिजली के छह पोल तोड़ने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। इससे 84941 रुपये की क्षति...

नावकोठी, निज संवाददाता। छतौना में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशानी झेल रहे हैं। इतना ही बिजली आधारित सारे उपकरण ठप पड़े हैं। मोबाइल से लेकर इनवर्टर भी बंद हो गये हैं। बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोग रतजगा कर रहे हैं। बताया गया कि बुधवार को किसी अज्ञात वाहन ने बिजली के छह पोल को तोड़ दिया था। इससे तार भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। छतौना के वार्ड नंबर 16,17 एवं 18 के उपभोक्ताओं के घर की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी। वार्ड नंबर 16 की उपभोक्ता डफरपुर पंचायत की सरपंच शांति देवी, रामचन्द्र महतो, बदलू महतो, चेतो महतो, श्रीचंद महतो, वार्ड नंबर 17के उपभोक्ताओं में नवीन कुमार मिश्र, पंकज मोची, बालो मोची, महेश मोची, वीरेन्द्र सिंह, पवन सिंह सहित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का छतौना शाखा में बिजली आपूर्ति बंद है।
बैंक के सारे कामकाज प्रभावित हैं। वार्ड नंबर 18 के बिजली उपभोक्ताओं में बाबू साहेब महतो, विद्यासागर सिंह, रामरुचि सिंह, वीरबल महतो, प्रमोद महतो, राजीव महतो, राम कृष्ण महतो आदि ने बताया कि पिछले चार दिनों से इस भीषम गर्मी में जिल्लत भरी जिंदगी जीने को लोग विवश हैं। कई ई-रिक्शाचालकों ने बताया कि गाड़ी की बैटरी चार्ज नहीं हो पाने से नावकोठी में चार्ज के लिए चक्कर लगाने पड़े। इधर, विद्युत आपूर्ति शाखा नावकोठी के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने नावकोठी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि बिजली के छह पोल टूट गये हैं। लगभग तीन सौ मीटर तार क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे लगभग 84941 रुपये क्षति की बात कही गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।