National Lok Adalat in Begusarai Resolves Thousands of Cases and Collects Revenue राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी फरियादियों की भीड़, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNational Lok Adalat in Begusarai Resolves Thousands of Cases and Collects Revenue

राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी फरियादियों की भीड़

लीड:::::::::::वसूली फोटो नं.22,बेगूसराय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन करते प्रधान

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 10 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी फरियादियों की भीड़

बेगूसराय, संवाददाता। बेगूसराय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने लोक अदालत को न्याय प्राप्ति का सबसे सस्ता, सरल और प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि आपसी सहमति से विवादों का समाधान लोक अदालत की विशेषता है जिससे न्याय प्रणाली पर बोझ भी कम होता है और लोगों को त्वरित राहत भी मिलती है। इसमें विभिन्न बैंकों से संबंधित दस हजार मामले थे जिसमें 711 मामले का निष्पादन किया गया जिसमें कुल राजस्व 2,72,86,556 रुपए वसूले गए। बीएसएनल संबंधित मामले 301 थे जिसमें आठ मामले का निष्पादन किया गया।

जिसमें राजस्व की वसूली 14595 की वसूली की गई। आपराधिक 1618 मामले थे जिसमें 401 मामले का निष्पादन किया गया जिसमें 46000 रुपए राजस्व की वसूली की गई। दुर्घटना संबंधित 26 मामले थे जिसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया जिसमें 5325000 रुए का राजस्व वसूल किया गया। श्रम संबंधित 143 मामले थे जिसमें 28 मामले का निष्पादन किया गया जिसमें 122500 रुपए की राजस्व वसूली की गई। विद्युत विभाग संबंधित 305 मामले थे जिसमें 93 मामले का निष्पादन किया गया जिसमें 4630104 रुपए राजस्व वसूली हुई। सिविल मामले 107 थे जिसमें 63 मामले का निष्पादन किया गया जिसमें 950425 रुपए राजस्व की वसूली की गई। रेलवे विभाग के 700 मामले थे जिसमें 694 मामले का निष्पादन कर 248250 रुपए राजस्व की वसूली की गई। टोटल 1289 मामले का निष्पादन किया गया जिसमें एक करोड़ 13 लाख वाइस हजार दो सौ उनासी रूपये की राजस्व वसूली हुई। मौके पर परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश गीता गुप्ता, जिला एवं अपर न्यायाधीश प्रथम महेश प्रसाद सिंह, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बृजकिशोर चौधरी, रमेश प्रसाद सिंह, जिला वकील संघ के अध्यक्ष ध्रुव कुमार महतो, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजीत कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव करुणा निधि प्रसाद आर्य आदि मौजूद रहे। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में लगी लोक अदालत, वर्षों पुराने 71 मामलों का हुआ निष्पादन बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में दिनभर चहलकदमी देखी गई। लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी के रूप में एसीजेएम मनोज कुमार सिंह एवं पीठ के सदस्य अधिवक्ता शंकर पंडित के समक्ष पेशकार गौतम भारद्वाज ने अभिलेख प्रस्तुत किया।समझौते के आलोक में एसीजेएम न्यायालय के कुल 15 एवं फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट के 9 आपराधिक वादों का वर्षों से लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। मामलों के निष्पादन के बाद दोनों पक्षों के पक्षकार खुशी-खुशी अपने घर लौट गए। एसीजेएम श्री सिंह ने कहा कि वाद में आपसी समझौता हो जाने से किसी पक्ष की हार-जीत नहीं होती है और न ही उभय पक्षों में किसी प्रकार का विद्वेष रहता है। कई मामलों में सूचक की मृत्यु के उपरांत उनके पुत्र या पत्नी ने मुदालय के साथ समझौता कर मुकदमा समाप्त करवाया। वहीं अनुमंडल दण्डाधिकारी कोर्ट में कुल 47 वादों का निष्पादन किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल अभियोजन अधिकारी शर्मा प्रवीण कुमार रामरतन, अधिवक्ता संघ के महासचिव राजकुमार, गौरव कुमार, संजीव कुमार, पेशकार वीरेश कुमार सिन्हा, सिस्टम सहायक संदीप कुमार, लिपिक दिलीप राम, अभिषेक कुमार के अलावा संबंधित पक्षकार उपस्थित थे। तेघड़ा में आयोजित लोक अदालत में 28 मामलों का हुआ निष्पादन तेघड़ा। शनिवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 28 मुकदमों का निष्पादन किया गया। एसीजेएम रंजन देव ने बताया कि लोक अदालत में फौजदारी के साथ बिजली सहित अन्य मुकदमों का निष्पादन किया गया। उसीजेएम ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से वर्षों से चले आ रहे विवाद को आसानी से सुलह के द्वारा निष्पादन किया जा सकता है। लोगों को वर्षों पुराना विवाद को लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन में सहयोग करना चाहिए। मौके पर अधिवक्ता कुमारी वर्षा, सहायक शैलेश कुमार, विकास कुमार, गरीबनाथ, रजनीकांत कुमार आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में 84 मामलों का निष्पादन मंझौल, एक संवाददाता। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के एकल पीठ में कुल 84 मामलों का निष्पादन हुआ। इसमें आपराधिक वाद के 12, बिजली के 09 व अनुमंडल कोर्ट मंझौल के नीलामबाद पत्र समेत 63 मामले शामिल हैं। एकल पीठ में अध्यक्ष एसीजेएम अवनींद्र प्रकाश, गंगा प्रसाद, पीठ लिपिक सुभाष कुमार व ऑर्डरली मनोज कुमार शामिल थे। लोक अदालत में अधिवक्ता परमानंद चौधरी, सत्यनारायण महतो, दिलीप शर्मा, महबूब आलम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।