Severe Storms Damage Crops Farmers Demand Compensation आंधी-वर्षा से गेहूं व मक्का की फसल को व्यापक क्षति, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSevere Storms Damage Crops Farmers Demand Compensation

आंधी-वर्षा से गेहूं व मक्का की फसल को व्यापक क्षति

लीड पेज 4::::::::::की है। किसान खेतों में लगी गेहूं फसल की कटनी व थ्रेसरिंग के काम में जुटे थे। इस बीच अचानक तेज हवा के साथ हु

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 13 April 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-वर्षा से गेहूं व मक्का की फसल को व्यापक क्षति

बछवाड़ा, निज संवाददाता। शनिवार की देर रात एक बार फिर किसानों के लिए आफत बनकर आई आंधी-वर्षा से फसलों की व्यापक क्षति हुई है। अभी करीब 30 फीसदी खेतों में गेहूं की कटनी नहीं हो सकी है। किसान खेतों में लगी गेहूं फसल की कटनी व थ्रेसरिंग के काम में जुटे थे। इस बीच अचानक तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण गेहूं की कटनी व दौनी पर विराम सा लग गया है। गेहूं के बोझे पानी में पूरी तरह भींग चुके हैं। अब किसानों को गेहूं के बोझ सूखाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ बारिश के साथ तेज हवा के झोंके में सैकड़ों हेक्टेयर खेतों में लगी मक्का की फसल तैयार होने के पूर्व ही खेतों में गिरकर बर्बाद हो चुकी है। चमथा- एक, चमथा- दो, चमथा- तीन, झमटिया दियारा, रानी- एक, रानी- दो, रानी-तीन, समेत विभिन्न पंचायतों के बहियारों में मक्का की फसल को भारी क्षति पहुंची है। झमटिया के रामवरण राय, नरेश चौधरी, टिंकू कुमार, रंजीत कुंवर, रविंद्र राय आदि किसानों ने बताया कि पिछले तीन दिनों के भीतर क्षेत्र में लगातार दो बार आई आंधी-पानी के कारण करीब 40% मकई की फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों ने कहा कि अब तक कृषि विभाग के कोई कर्मी फसलों की हुई क्षति का आकलन करने भी नहीं पहुंचे हैं। किसानों ने दियारे व भीठ इलाके में आंधी- पानी से फसलों की हुई क्षति का मुआवजा दिलवाने की मांग जिला कृषि अधिकारी से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।