Tragic Drowning at Simaria Ghat Two Young Lives Lost During Mundan Ceremony सिमरिया गंगानदी में गंगा स्नान के दौरान तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Drowning at Simaria Ghat Two Young Lives Lost During Mundan Ceremony

सिमरिया गंगानदी में गंगा स्नान के दौरान तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद

पेज वन... सिमरिया गंगानदी तट पर बुधवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने आए दो युवकों की मौत गंगा स्नान के दौरान डूबने से

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 16 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
सिमरिया गंगानदी में गंगा स्नान के दौरान तीन युवक डूबे, एक का शव बरामद

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगानदी तट पर बुधवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने आए दो युवकों की मौत गंगा स्नान के दौरान डूबने से हो गयी। जबकि एक अन्य युवक को स्थानीय लोगों के प्रयास से डूबने से बचा लिया गया है। गंगा स्नान के दौरान डूबने वाले में एक शव को एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर की टीम के सहयोग से पानी से बाहर निकाला गया है, जबकि दूसरे शव को ढूंढा जा रहा है। मृतक बेगूसराय मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शांतिनगर निवासी उमेश साह के 17 वर्षीय पुत्र धरवेंद्र कुमार व लाखो के चक्की टोला निवासी कारी पासवान के 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार उर्फ गौरी है। मृतक दोनों युवक आपस में दोस्त भी थे। घटना के संबंध में बताया गया कि गंगा स्नान के दौरान एक धरवेंद्र का पैर अचानक गढ्ढे में चले जाने की वजह से वह डूब रहा था। उसे बचाने के लिए गौरव गया था। इसमें गौरब भी डूब गया। इधर, घटना की सूचना पाकर बरौनी सीओ सुरजकांत तथा चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी समेत अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे। घटना के बाद गौरव का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि धरवेंद्र का शव खबर लिखे जाने तक नहीं मिला था। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है। पल भर में मुंडन संस्कार को लेकर जो खुशी का माहौल था वह घटना के बाद गम में बदल गया। सिमरिया गंगातट पर जहां मुंडन को लेकर मांगलिक गीत बज रहे थे, वहां मातम छा गया। दोनों मृतक के परिजनों का आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। चार दिनों के अंदर सिमरिया गंगा नदी में चार लोग डूबे सिमरिया गंगातट के लोगों व मृतक के फुफेरे भाई सोनू ने बताया कि सिमरिया गंगातट के प्रति जिला प्रशासन के उदासीन रवैये की वजह से यहां आए दिन गंगा स्नान के दौरान लोग डूबते रहते हैं। पिछले चार दिनों के भीतर सिमरिया गंगानदी तट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कहने के लिए तो सिमरिया धाम में एसडीआरएफ की टीम रहती है, लेकिन उसकी ड्यूटी गंगातट किनारे नहीं रहने से आए दिन श्रद्धालुओं को डूबने की घटनाएं होती रहती है। बताया गया कि सिमरिया गंगानदी तट पर 13 अप्रैल को गंगा स्नान के दौरान नावकोठी के सैदपुर निवासी 45 वर्षीय मनीष साह की मौत डूबने से हो गयी। इसी तरह 14 अप्रैल को भी मधुबनी जिले के पंडौल निवासी मनोज चौधरी की सात वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी की मौत डूबने से हो गई। उसका शव अभी बरामद नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।