आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षण
चेरियाबरियारपुर में शनिवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। सीडीपीओ अंजना कुमारी ने बताया कि 26 से 28 मई तक सभी पंचायतों में कैंप लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे। वंचित परिवारों...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 24 May 2025 07:46 PM

चेरियाबरियारपुर। प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान सीडीपीओ अंजना कुमारी ने बताया कि 26 मई से लेकर 28 मई तक कैंप लगाकर कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए सभी पंचायत में शिविर लगाया जाएगा। वंचित परिवार के सदस्यों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने का भी आदेश दिया गया है। मौके पर हेल्थ मैनेजर जीतेंद्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।