Training on Pest Management for Sugarcane Farmers in Ibrahimpur ईख के खेत में कीट नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTraining on Pest Management for Sugarcane Farmers in Ibrahimpur

ईख के खेत में कीट नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण

ईब्राहिमपुर ग्राम में हसनपुर चीनी मिल द्वारा चंदन कुमार सिंह के खेत में कीट प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। गन्ना विकास अधिकारी शंभू चौधरी ने टांप बार्रर रोग के बारे में बताया और इसके नियंत्रण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 21 March 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
ईख के खेत में कीट नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण

छौड़ाही,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ईब्राहिमपुर ग्राम से पश्चिम सोनबरसा बहियार में शुक्रवार को हसनपुर चीनी मिल के तत्वावधान में रामपुर कचहरी के ग्रामीण चंदन कुमार सिंह के ईख के खेत में कीट प्रबंधन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मिल के गन्ना विकास अधिकारी शंभू चौधरी ने ईख के पौधे पर लगे कीट नियंत्रण को लेकर कहा कि ईख के पौधे में सबसे ज्यादा फसल को प्रभावित करता है टांप बार्रर रोग। इसमें तितलीनुमा कीट एक बार में ढाई सौ अंडा देती है। यह सर्किल चक्र में ईख के एक सत्र में एक कीट 5 बार अंडा देती है जो फसल को बर्बाद करने के लिए काफी होती है। उन्होंने कहा कि टांप बार्रर नियंत्रण करने के लिए डेल्टा ट्रैप, फेरोमाइन ट्रैप व लाइट ट्रैप खेतों में लगाकर किसान इस रोग से फसलों को बचा सकते हैं। मौके पर हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष आरके तिवारी, अधिकारी पुनीत चौहान, सार्थक तिवारी, पर्यवेक्षक मनोज कुमार महतो, किसान हेमकांत सिंह, तारकेश्वर रजक,संजीत कुमार सिंह, गणेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।