दिवंगत भाकपा कार्यकर्ता को दी गई श्रद्धांजलि
तेघड़ा में भाकपा कार्यकर्ता राजा करीम के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद शत्रुघ्नन प्रसाद सिंह ने कहा कि राजा करीम गरीबों और मजलूमों के हक के लिए संघर्ष करते रहे। जिला मंत्री...

तेघड़ा,निज प्रतिनिधि। भाकपा कार्यकर्ता राजा करीम के निधन पर दनियालपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पूर्व सांसद शत्रुघ्नन प्रसाद सिंह ने कहा कि राजा करीम गरीबों और मजलूमों के हक के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। अपनी परेशानी के बाद भी उन्होंने आन्दोलन और संघर्ष का रास्ता नहीं छोड़ा। मौके पर जिला मंत्री अवधेश राय ने कहा कि राजा करीम एक जिंदादिल इंसान थे। दूसरों के दुख-दर्द में हमेशा आगे बढ़ कर काम करते रहे। श्रद्धांजलि सभा में किसान नेता दिनेश सिंह, जुलूम सिंह, बड़कू सिंह, अशोक सिंह सहित कई लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन गाजी सलाउद्दीन ने किया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय से नारेबाजी करते हुए श्रद्धांजलि सभा स्थल पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।