गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ाकर सरकार ने आर्थिक बोझ बढ़ा दिया: अभिनव
वक्फ संशोधन बिल देश की अखंडता के लिए घातक... बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। संसद में वक्फ संशोधन बिल लाये जाने, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के वि

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। संसद में वक्फ संशोधन बिल लाये जाने, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के विरूद्ध टैरिफ लगाये जाने एवं रसोई गैस सिलिंडर की कीमत मोदी सरकार द्वारा बढ़ाये जाने के खिलाफ ऑल इण्डिया यूथ फेडरेशन की बेगूसराय जिला इकाई ने गुरुवार को प्रतिरोध मार्च निकाल कर शहीद स्मारक पर प्रतिरोध सभा की। एआईवाईएफ कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से निकला। शहर के मुख्य बाजार रोड होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता पूर्व मुखिया अशोक साह ने की। प्रतिरोध मार्च में शामिल नौजवान वक्फ संशोधन बिल व महंगाई के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। केंद्र सरकार से अमेरिका के 26 प्रतिशत टैरिफ के विरोध में सरकार से मुंह खोलने की मांग कर रहे थे। एआईवाईएफ जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला ने प्रतिरोध सभा में कहा कि मोदी सरकार का वक्फ संशोधन बिल देश की एकता, अखंडता के लिए घातक है। बिल के जरिए गंगा जमुनी संस्कृति और आपसी भाई चारा को समाप्त करना चाहती है। कहा कि सरकार ने इसी दौरान रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बढ़ाकर महंगाई से परेशान आम जनता के ऊपर और आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है। यह सरकार पूरी तरह से जनविरोधी है। संगठन इसके खिलाफ आरपार का संघर्ष जारी रखेगा। मौके पर एआईवाईएफ के रामसखा कुमार, संतोष राही, जवाहर शर्मा, विशाल कुमार, हिमांशु कुमार, विनय कुमार आदि ने कहा कि सरकार ने दो करोड़ प्रति वर्ष नौकरी का झाँसा देकर देश के युवाओं को ठग लिया। साम्प्रदायिक सौहार्द, शिक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य के मुद्दे पर संघर्ष जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।